सीएम साहब! महराजगंज के वनटांगियों को वनग्राम में जमीन का पट्टा दिलाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान महराजगंज के वनटांगिया कास्तकारों ने पट्टे की जमीन दिलाने की मांग की। फरेंदा तहसील के वनग्राम भारी वैसी, दौलतपुर, बेलासपुर, सुरपार और कोरमपुर टांगिया से पहुंचे 243 परिवार अब तक पट्टे की जमीन हासिल नहीं कर सके हैं। मुख्यमंत्री ने इन फरियादियों को जल्द ही पट्टा दिलाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन सभागार में जनता दर्शन के तहत फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान पहुंचे वनटांगिया प्रतिनिधियों ने बताया कि एक जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज के 18 वन ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित किया था। 315 वनटांगिया कास्तकार चिन्हित किए गए थे जिनमें 147 को पट्टा मिल गया। वनटांगिया विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष कन्हई प्रसाद, नन्हू पटेल, हजरत अली, बृजनंदन और नन्दू ने बताया कि वन ग्राम भारी बैसी के 170, दौलतपुर टांगिया के 48, बेलासपुर टांगिया 11, सुरपार टांगिया के 8 और कोरमपुर के 6 कास्तकार के आवेदन अब तक लंबित हैं। वनग्राम भारी बैसी का 158 दावा प्रपत्र वन अधिकार अधिनियम के तहत राज्य निगरानी समिति को भेजा जा चुका है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
चौरीचौरा थानाक्षेत्र के महुअवा बुजुर्ग से आई सुदामी देवी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके गांव के कुछ लोगों ने जबरन उनका रास्ता बंद कर दिया है। शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। सीएम ने संबंधित तहसील और थानेदार को कार्रवाई के निर्देश दिए। नया गांव रोड गांधी नगर से आई शांति देवी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उनके मोहल्ले में बिजली के पोल, खड़ंजा और नाली का अभाव है। जनसुनवाई पोर्टल पर कई बार आवेदन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। सीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लोन में गबन का आरोप
बांसगांव के गोपालपुर बढ़नी से आई कुमुद रानी सिंह ने सीएम को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में ऋण के लिए आवेदन किया। 28 अगस्त 2017 को 25 लाख रुपये का ऋण मंजूर हो गया। आईसक्रीम कैंडी उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपये को कोटेशन जमा किया। लेकिन शाखा प्रबंधक और दलाल ने मिली भगत कर उनके 10 लाख रुपये का गबन कर लिया। यह रकम दूसरे खातों में जमा कर दी गई।
सीएम साहब! समय से नहीं मिल रहा वेतन
एंबुलेंस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने जनता दर्शन में सीएम से मुलाकात की। उन्हें बताया कि 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े चालकों को समय से वेतन नहीं मिल रहा। ठंड के सीजन में उनके एम्बुलेंस में ब्लोअर भी नहीं है। इसके कारण भी चालकों को दिक्कत होती है। कर्मचारियों का बिना वजह उत्पीड़न किया जा रहा है। सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।